बलिया।आजादी के अमृत महोत्सव के क्रम में आजाद भारत की 75वें वर्षगांठ पर जनपद के कोने-कोने में हर घर तिंरगा अभियान का उत्साह के साथ शुभारंभ किया गया।इस अवसर पर बलिया स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल और जीआरपी संयुक्त तत्वावधान में तिरंगा जागरूकता मार्च निकाली गयी। इस दौरान गाड़ियों में यात्रा कर रहे यात्रियों एवं स्टेशन पर अपनी अपनी ट्रेनों की प्रतीक्षा कर रहे यात्रियों को अमृत महोत्सव के संबंध में जागरूक करते हुए घर-घर तिरंगा फहराने के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर आरपीएफ बीके सिंह और जीआरपी के दिनेश कुमार सिंह प्रभारी संग दोनों रेल सुरक्षा यूनिट के सैकड़ों जवान मौजूद रहे।
0 Comments