बलिया।विश्वकर्मा समाज द्वारा भृगु मंदिर के परिसर में भगवान विश्वकर्मा का पुजनोत्सव का आयोजन सावन महिने के शुक्ल पक्ष की पंचमी को नाग पंचमी पर्व को श्रद्धा के साथ मनाया। पुजन समारोह के मुख्य अतिथि परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह के भाई धर्मेंद्र सिंह रहे। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष नन्दकिशोर शर्मा ने किया। इस अवसर पर विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पंचमी के पूजानोत्सव के सांस्कृतिक कार्यक्रम में कलाकारों ने अपना जलवा बिखरे कर विश्व कर्मा समाज के लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर विश्वकर्मा सेवा समिति रमेश कुमार शर्मा ने कहा कि समाज का आर्थिक मानसिक और सामाजिक उत्थान के लिए एकजुट होना जरूरी है। इस अवसर पर कमला शंकर शर्मा, नंदकिशोर शर्मा राम जी शर्मा अरुण जी शर्मा, सुरेंद्र शर्मा, छोटू लाल शर्मा, प्रभात जी शर्मा, शालिग्राम जी शर्मा, गुप्तेश्वर शर्मा आदि मौजूद रहे।संचालन विनोद शर्मा ने किया।
0 Comments