बलिया। पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के बलिया रेलवे स्टेशन एस्केलेटर जिसपर 2करोड़ एवं वाशिंगपीट पर11.50करोड़ की लागत आयी बतायी गयी है का शनिवार को स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर लोकार्पण करते सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने कहा कि आजादी के 75 वर्ष बीत जाने के बाद भी आज तक बलिया का वास्तविक विकास नहीं हो पाया है । जिसके लिए दया शंकर सिंह और मैं एक और एक मिलकर एक ग्यारह की तर्ज पर एक होकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सहयोग से बलिया के वास्तविक विकास की दिशा में रोज नया एक इतिहास लिखने का काम किया जा रहा है। उन्होंने रेलवे के अधिकारियों से कहा कि शीघ्र रेलवे की भूमि को संरक्षित करने का काम करें तभी यहां पर वास्तविक विकास नजर आएगा। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई ने बकुल्हा रेलवे स्टेशन को लोक नायक जयप्रकाश जी के नाम पर रखने के की घोषणा की थी, इस संबंध में मेरा कहना हैकि बलिया जंगे आजादी में सबसे पहले आजाद हुआ था इसलिए बलिया के प्रत्येक स्टेशन पर सेनानियों और शहीदों की प्रतिमा या उनकी तस्वीरें जनपद के हर स्टेशन पर लगाई जाए।इस अवसर पर प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा विकास कार्य के लिए मै और केंद्र सरकार द्वारा जनपद के विकास के लिए बनाएगी योजनाओं को मूर्त रूप देने का काम हमारे अभिभावक वीरेंद्र सिंह मस्त सांसद द्वारा किया जाएगा। उन्होंने बताया की मुख्यमंत्री योगी जी महाराज ने यहां आकर जो विकास का पिटारा खोला है उसे मूर्त रूप देने का कार्य शुरू कर दिया गया है। कहा कि सुरहा ताल कटहर नाला, सैनिक स्कूल आदि जैसी बड़ी योजनाओं का लाभ बलिया की 40 लाख जनता को शीघ्र मिलेगा।बलिया को आकार देने में हमारे सांसद श्री मस्त जी लगे हुए हैं।अतिथियों का स्वागत करते हुए मंडलीय रेल प्रबंधक रमाश्रय पाण्डेय ने कहा 12 करोड़ की लागत से विकास कार्य बलिया रेलवे स्टेशन पर किया जा रहा है उन्होंने कहा कि बलिया से गाजीपुर तक इसी माह में दोहरीकरण और विद्युतीकरण का कार्य पूरा कर लिया जाएगा । जबकि सितंबर माह तक बनारस से रामनाथपुर तक दोनों कार्य पूरे कर लिए जाएंगे। लोकार्पण समारोह कीअध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष जयप्रकाश साहू तथा संचालन राहुल भट्ट ने किया।इस अवसर पर एचएन शर्मा, मनोज सिंह, संत लाल उर्फ मिठाई लाल, कन्हैया सिंह, रामजी यादव, संजय पांडेय, नकुल चौबे, अशोक सिंह अभिषेक सोनी सहित भाजपा के कई वरिष्ठ नेता एवं रलवे के उच्च अधिकारी गण मौजूद रहे।
0 Comments