बीसीडीए के सहयोग हर घर तिरंगा अभियान जागरूकता रैलीनिकाली गई

बलिया।आजादी के अमृत महोत्सव को पूरा देश धूमधाम से मना रहा है।देश की आजादी में बहुत से जवानों और महापुरुषों ने अपना बलिदान दिया ।इस साल हम सभी देशवासी आजादी की 75 वर्षगांठ मना रहे हैं।आज देश-प्रदेश में हर जगह तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है।
यह कौन नहीं जानता  कि तिरंगा हमारे देश की आन-बान और शान है, बीसीडीए के महामंत्री बब्बन यादव और औषधि निरीक्षक श्रीधेश्वर शुक्ला के नेतृत्व में दाव 
मंडी में तिरंगा पदयात्रा निकालकर  दवा व्यावसायियों को जागरूक किया ।इस अवसर पर संगठन के महामंत्री श्री यादव और डीआई ने सभी दाव विक्रेता भाईयों से कहाकि इसशुभअवसरपरआपअपने
दुकानऔरघरोंऔर चिकित्सा संस्थानों पर, लगातार एक हफ्ते यानि (11 से 17अगस्त  तक) तिरंगा झंडा जरूर लहराएं।ऐसा लगना चाहिए कि पूरी दाव मंडी तिरंगा मय हो गयी है।

Post a Comment

0 Comments