जीआरपी गरीब नवाज एक्सप्रेस से फिर बरामद किए सुन्दरी प्रजाति के70 कछुए

बलिया। स्थानीय रेलवे प्लेटफार्म पर खड़ी पूर्वांचल एक्सप्रेस डाउन गाड़ी की जनरल बोगी से सुन्दरी जाति कुल70जीवित कछुए बरामद करने में जीआरपी की टीम को शनिवार के की देर शाम बड़ी सफलता मिली है ‌। जीआरपी प्रभारी दिनेश प्रताप सिंह ने बताया कि 15716 किशनगंज गरीब नवाज एक्सप्रेस जैसे ही यहां पहुंची जीआरपी के जवानों  टीम द्वारापं बोगियों में चेकिंग के दौरान जनरल बोगी में सीट के नीचे छुपा कर बोरे और कपडो में बंधे हुए 70 कछुए बरामद हुए।  उन्होंने बताया कि कछुआ से भरे बंडल
 लावारिस हालत में बोगी में पड़े हुए थे। जिस से दुर्गंध निकल रही थी इसकी कई यात्रियों ने जीआरपी से शिकायत की जिसके आधार पर इतनी भारी मात्रा में कछुओं की बरामदगी हो सकी। बरामद कछुओं की कीमत लाखों में बताई जा रही है। बरामद 70 कछुओं के वन दरोगा एस आई अखण्ड प्रताप सिंह और वन सिपाही संदीप गुप्ता,वन रक्षक मनोज खरवार सौंपदियागयाजीआरपीटीममेउपनिरीक्षकश्यामजीयादव,का.रामनारायण माधवेश , ओमप्रकाश दीपक आदि शामिल रहे।

Post a Comment

0 Comments