जिला अस्पताल में मानव सम्पदा का अभाव नहीं होने दिया जाएगा -सीएमएस दिवाकर सिंह

बलिया।जिला अस्पताल में शासन के स्थानांतरण नीति के तहत 21 चिकित्सा अधिकारियों के स्थानांतरण के बाद यहां की स्थिति और भयावह हो गई है। सरकारी अभिलेखों के अनुसार लेवल वन के 156 चिकित्साधिकारियों के सापेक्ष पहले ही 68 चिकित्सा अधिकारियों के पद खाली चल रहे थे  उसमें से भी एलवन के17 चिकित्सा अधिकारियों के स्थानांतरण अन्य जनपदों के लिए कर दिए गए हैं । इसी तरह लेवल 2 के 17 चिकित्सा अधिकारियों में से तीन चिकित्सा अधिकारियों का स्थानांतरण हो गया है। एल 3 के 34 चिकित्साधिकारियों के सापेक्ष मात्र 8 चिकित्साधिकारी हैं जिन के 26 पद रिक्त पड़े हुए हैं। यही हालत एल4लेवल के 14 पदों के सापेक्ष पांच चिकित्साधिकारी कार्यरत रहे और अभी उक्त लेवल के 9 चिकित्साधिकारियों के पद रिक्त चल रहे हैं। शासन की मंशा के अनुरूप आमजन को चिकित्सा सुविधा मुहैया कराना इन दिनों चुनौतीपूर्ण कार्य हो गया है। स्टाफ चिकित्सकों के अभाव में अस्पताल में  स्वास्थ्य परिक्षण के साथ साथ खून जांच, एक्स-रे,सिटी स्कैन, आदि मरीजों से सम्बन्धित सारे काम प्रभावित हो रहा है।इस सम्बन्ध में सीएमएस डा.दिवाकर सिंह का कहना है कि चिकित्सकों और स्टाफ का स्वास्थ्य सुविधाओं पर असर तो फिर भी सिमित सं साधनों में अस्पताल आने वाले मरीजों को बेहतर इलाज दिया जा रहा है। स्टाफ के आने बाद स्थिति सामान्य हो सकेगी।इस संबंध ने सीएमएस डा.दिवाकर सिंह ने बताया कि जिन लोगो का अन्य जनपदों के लिए स्थानांतरित किया गया है,  उन्होंने बताया कि जबतक रिलिवर नहीं आयेंगे तबतकउन्हें कार्यमुक्त किया जायेगा। लेकिन जनपद स्तरीय स्वास्थ्य केंद्रों पर सम्बद्ध  चिकित्सकों को उनके के पूर्व के स्थान पर स्थानांतरित किया जा रहा है । जिसे अस्पताल के लिए आवश्यक मानव संपदा को देखते हुए  क्रियान्वित किया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments