बलिया।आम आदमी पार्टी के पूर्व जिला महासचिव राजेश सिंह ने विवेकानंद कालोनी में इंदिरा सकंल्प सेवा संस्थान के एक कार्यक्रम में कहा कि आम आदमी पार्टी की तरफ जनता आशा और विश्वास के साथ देखकर जुड़ रही है। कहाकि लगभग पच्चीस सालों तक उत्तर प्रदेश की सत्ता जातिवादी पार्टियों के चुगंल में फंसकर प्रदेश की बर्बादी और खून खराबे भय के सिवा कुछ नहीं देख रही है।इससे त्रस्त होकर जनता ने सत्ता तो जातिवादियों से छीना लेकिन धर्मवादी और पूंजीवादी पार्टी के हाथों सौप दिया। इसका खामियाजा जनता को महंगाई और खून खराबा सौगात में मिल रहा है। पूरे देश की जनता अब विकास और सामाजिक सदभाव स्थापित करने के लिए हमारी पार्टी से उम्मीद लगाये हुए हैं।पार्टी के साथ निरंतर लोगजुड़ रहे हैं ।इस अवसर पर सजंय तिवारी पुतुल, अश्विन गिरी, रमेश सिंह, दिलीप सिंह ,हरि सिंह, दिनेश सिंह, उमाशंकर सिंह, कनकना सिंह, बेबी सिंह, डेजी सिंह ,अतुल जयतं ,चेगंन सिंह दीपू, मास्टर विक्की, मास्टर श्रीराम, रमेश सिंह, सजंय माथुर, रजनीश आदि मौजूद रहे ।कार्यक्रम की अध्यक्षता मणिराम सिंह ने किया तथा संचालन संस्था के सचिव अमित सिंह ने किया।कनकना सिंह ने आभार व्यक्त किया।
0 Comments