बलिया। नगरा थाना क्षेत्र के सुल्तानीपुर निवासी पिंटू राम पासवान अपने अपहृत दोनों पुत्रों को बरामद करने के लिए जिलाधिकारी से गुहार लगाई है। घटना के संबंध में पीड़ित पिंटू ने बताया कि हमारे विरोधी दरवाजे पर खेल रहे हमारे दो बच्चों को बहला फुसलाकर चुरा कर देवरिया लेकर चले गये हैं। तहरीर लेकर जब हम थाने पहुंचे तो दरोगा जी ने कहा एक-दो दिन में तुम्हारे बच्चों का पता चल जाएगा परंतु 1 सप्ताह बीत जाने के बाद भी हमारे बच्चों का कहीं कोई पता नहीं चल रहा है उन्होंने जिलाधिकारी से अपने दोनों बच्चों की बरामदगी के साथ ही ऐसा करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
0 Comments