समूह ग के स्वास्थ्य कर्मियों ने सीएमओ कार्यालय पर दिया धरना,कर सौंपेंगे ज्ञापन

बलिया।राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने स्वास्थ्य विभाग में समूह ग के कर्मचारियों के नियम विरुद्ध किये गये स्थानांतरण को तत्काल निरस्त करने की मांग को लेकर 25जुलाई से पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सोमवार को सीएमओ कार्यालय के समक्ष धरना किया गया। एक दिवसीय धरने के बाद कल से 30 जुलाई तक प्रदेश भर के जनपद मुख्यालय पर समूह ग के स्वास्थ्य कर्मी दो घण्टे कार्य बहिष्कार करते हुए जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित करेंगे। तत्पश्चात परिषद के प्रान्तीय पदाधिकारियों द्वारा अगले बड़े आन्दोलन की घोषणा होगी, जिसमें अनिश्चितकालीन
हड़ताल तकशामिलकीजासकतीहै।
परिषद का सदैव यही प्रयास रहा है कि सरकार का ध्यान कर्मचारियों की समस्याओ की ओर आकर्षित कर उनका निराकरण कराया जा सके। सोमवार को परिषद के अध्यक्ष अरुण सिंह , मंत्री हेमन्त सिंह अवधेश सिंह, के नेतृत्व में सीएमओ कार्यालय पर प्रदर्शन किया गया। जिसमें छोटेलाल , आर बी यादव ,स्टाफ नर्स एसोसिएशन की अध्यक्ष प्रियंका सिंह , रणधीर सिंह , रितेश श्रीवास्तव , मलय पाण्डेय , विवेक सिंह, ,पूर्व अध्यक्ष योगेंद्रपाण्डेय ,प्रदीपपाठक ,अंजनीराय ,संतोष,अजय रावत,महेशचन्द पाण्डेय ,शिव ,देवनाथ वर्मा,जे बी सिंह ,शैलेन्द्र पांडेय ,रीतेश श्रीवास्तव,संजय सोनी ,विमल गुप्ता आदि शामिल रहे।

Post a Comment

0 Comments