रेडक्रॉस सोसाइटीकी सदस्यता है सबके लिए जरूरी बीसीडीए महामंत्री-बब्बन यादव

बलिया। बीसीडीए के महामंत्री बब्बन यादव ने बताया है कि शासन और प्रशासन के सहयोग के लिए संगठन सदैव तैयार रहता है। उन्होंने कहा कि बीसीडीए ने दौविय आपदा कोरोना काल में भी प्रशासन का बराबर का सहयोग किया है। और हमेशा प्रशासन का सहयोग करने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों  में इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी और औषधि निरीक्षक के संयुक्त रूप से मेडिकल संचालकों की  बैठक में जनपद के एक होटल में हुई। जिसमें में औषधि निरीक्षक श्रीधेश्वर शुक्ल ने राज्यपाल व जिलाधिकारी के आदेशो से मेडिकल संचालकों को अवगत कराया और प्रदेश में चलाए जा रहे इण्डियन रेडक्रॉस सोसाइटी के सदस्यता महाअभियान की जानकारी दी गरी।  जिसे सफल बनाने की महामंत्री श्री यादव ने सभी से अपील की है। उन्होंने बताया कि रेडक्रॉस सोसाइटी का सदस्यता ग्रहण करना एक
 धर्मार्थ का कार्य है। बीसीडीए अध्यक्ष आनन्द सिंह ने रेडक्रॉस सोसाइटी के कार्यों की सराहना करते हुए सभी जोड़ने और सहयोग देने को अनुरोध किया। बैठक में महामंत्री बब्बन यादव, मोहम्मद फिरोज अहमद, आनंद दुबे, राजेश सिंह, विश्वाश श्रीवास्तव, राजकुमार सिंह,परवेज आलम, राकेश चौहान आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments