पीड़िता ने अपने पिता वह अपनी जान माल की रक्षा के लिए एसपी से लगाई गुहार

बलिया। रसड़ा कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत उत्तर पट्टी निवासी वंदना गुप्ता अपने पिता के जान-माल की रक्षा के लिए गुहार लगाने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर एसपी साहब से मिली और आपबीती बताते हुए कहा कि मेरे भाइयों ने मुझे घर से निकाल दिया है और धन्ना कर पैसा कमाने के लिए कहते हुए घर से निकाल दिया। मेरे बाप को अनजान जगहपर  छुपाकर रखा गया है। जहां उनकी तबीयत बहुत ज्यादा खराब बतायी गयी है। वंदना ने यह भी आरोप लगाया कि रसड़ा निवासी अख्तर अली की मदद से उसकी दुकान का ताला भी तोड़वा दिया गया है। उसने चेतावनी दी है कि यदि मेरे पिता की जान माल की रक्षा नहीं हुई और मुझे इंसाफ नहीं मिला तो मैं आत्महत्या करने पर मजबूर हो जाऊंगी। जिसकी पूरी जिम्मेदारी रसड़ा स्थानीय  पुलिस की होगी।  पुलिस अधीक्षक ने इसे गंभीरता से लेते हुए क्षेत्राधिकारी रसड़ा को आवश्यक निर्देश दिया है। वंदना का यह भी आरोप है कि रसड़ाकोतवाली थाना और पुलिस विभाग का चक्कर लगाते लगाते वह थक चुकी है अब उसके सामने न्याय मिलने पर आत्महत्या के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं है। पुलिस अधीक्षक ने पीडिता को न्याय दिलाने का भरोसा दिलाकर भेज दिया है।

Post a Comment

0 Comments