बलिया।आजादी के अमृतमहोत्सव के प्रतिष्ठित सप्ताह में "आजादी की रेल गाड़ी और स्टेशन्स" उत्सव का फिता काट कर स्वंतत्रता संग्राम सेनानी पं. राम विचार पाण्डेय ने 18 से 23 जुलाई तक चलने वाले इंवेट का शुभारंभ किया । इस क्रम में पूर्वोत्तर रेलवे क बलिया रेलवे परिसर में आजादी की प्रदर्शनी भी लगाया है। ऐतिहासिक तथ्यों को दर्शाते हुए इस फोटो प्रदर्शनी एवं आजादी की रेल गाड़ी की पृष्ठभूमि पर स्टेशनों पर सेल्फी प्वाइंट बनाया है।फ्रीडम स्टेशन के रूप में ब्रांडेड किए जा रहे वाराणसी मंडल के बलिया रेलवे स्टेशनों पर रोशनी और सजावट की गयी,डिजिटल स्क्रीन लगाया है। सेनानी श्री पाण्डेय ने जंगे आजादी के इतिहास के संस्मरणों को साझा किया। 23 जुलाई को उत्सव के अंतिम दिन स्थानीय स्वतंत्रता सेनानियों के परिवार के सदस्यों को अपनी कहानी साझा करने के लिए अवसर दिया जाएगा।
इन स्टेशनों पर देश प्रेम विषयक वीडियो फिल्म, देशभक्ति गीत, नुक्कड़ नाटक, लाइट एंड साउंड शो का प्रस्तुत किया जाएगा। उत्सव का समापन समारोह दिल्ली में 23जुलाई को आयोजित होना है। इस एडीआरएम ज्ञानेश त्रिपाठी सीनियर डीपीओ समीर पाल सीनियर डीसीएम संजीव शर्मा सहित रेल के अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे। इस अवसर पर भारी संख्या में आमजन एवं संभ्रांत नागरिक गण के साथही आरपीएफ के थाना प्रभारी बब्बन सिंह और जीआरपी के थाना प्रभारी दिनेश कुमार सिंह सदल बल मौजूद रहे संचालन डीआरएम केपीआरओ अशोक कुमार ने किया।आभार स्टेशन अधीक्षक संजय कुमार सिंह ने व्यक्त किया।
0 Comments