रेलवे ट्रैक पर अज्ञात अधेड़ का कटा हुआ सिर मिला सनसनी,

चितबड़ागांव थाना पुलिस ने वाराणसी बलिया रेल प्रखंड के ट्रैक पर स्थानीय रेलवे स्टेशन के  पश्चिमी गेट के सामने  एक अज्ञात अधेड़ का कटा हुआ सिर मिला। जिससे पूरे कस्बे सनसनी फ़ैल गयी। रेलवे ट्रैक पर सिर मिलने की  सूचना पर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया।जिसेपोस्टमार्टम के लिए  मुख्यालयभेज दिया गया है।  इस सन्दर्भ में थाना प्रभारी निहाल नन्दन ने बताया कि  सूचना मिली है कि कोई व्यक्ति रेलवे ट्रैक पर जमुना कोल्ड स्टोर के पीछे रेलवे कट गया है ।जिसके सिर की समाचार लिखे जाने तक शिनाख्त नहीं हो सकीं थी।-चितबड़ागांव से मनीष तिवारी की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments