बलिया। कलेक्ट्रेट बार में वरिष्ठ अधिवक्ता कामेश्वर नाथ श्रीवास्तव और उनके पिता स्व. हरिहरनाथ श्रीवास्तव एडवोकेट के तैल चित्र का अनावरण बार के सभागार में उपस्थित समस्त अधिवक्ताओं की मौजूदगी में किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता पांडे गोविंद जी ने बताया कि कामेश्वर जी और हमारा साथ लंबे समय तक रहा। अलग अंदाज और अनोखी पैरवी के लिए वादकारियों सहित अधिवक्ताओं के बीच भी उनकी अलग पहचान रहीं। उन्होंने अपनी कार्य का कार्य कुशलता की बदौलत हमेशा याद किए जाएंगे।कामेश्वर नाथ श्रीवास्तव माल कचहरी को एक प्रतिष्ठित वकील रहे, जिन्होंने अपनी कार्यकुशलता तथा जीवन शैली से आने वाली नये अभिवकताओं को आने वाली पीढ़ी के लिये उनकी कार्यशैली प्रेरित करती रहेगी। इस अवसर पर स्व. अधिवक्त के मित्रगण, पांडेय गोन्विद श्रीवास्तव/ विपिन बिहारी सिंह, अमरदेव सिंह, गौरीशंकर शुक्ला, श्रीनिवास राय, शक्ति नारायण,शिव प्रताप सिंह एवं राजेश श्रीवास्तव एड. ने उनके व्यक्तित्व एंव कृतित्व पर प्रकाश डाला, तथा उनके रिक्त स्थान की र क्षतिपूर्ती को असंभव बताया। समारोह की अध्यक्षता मदनलाल वर्मा ने तथा संचालन कुमार सिंह ने किया। आभार उनके पुत्र अभिषेक कुमार श्रीवास्तव अधिवक्ता उच्च न्यायालय ने व्यक्त किया।इस अवसर पर युवराज,विराज,अम्बुजा मधुकर श्रीवास्तव आदि ने समारोह में अपनी अहम भूमिका निभाई।
0 Comments