बलिया।फर्जी वेवसाईटों के माध्यम से किये जा रहे जन्म पंजीकरण फर्जी आई०डी० से पूरे प्रदेश में लगभग 7000 जन्म प्रमाणपत्र बनाने वालो का जाल पूरे प्रदेश में इन दिनों सक्रिय है। जिससे आम जनमानस को जागरूक किये जाने के उद्देश्य से उतर सरकार के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय की मुख्य रजिस्ट्रार (जीवन-मृत्यु) डा.लिलीसिंह ने अवगत कराया गया है कि प्रदेश के कई जनपदों में जालसाजों के द्वारा फर्जी वेबसाइटों के माध्यम से जन्मपंजीयन की फर्जी आई०डी० बनाकर काफी अधिक संख्या में फर्जी जन्म प्रमाण पत्र निर्गत किये जा रहे । जिसमें उत्तर प्रदेश के निर्गत प्रमाण पत्रों में राज्य का कोड संख्याः 10 अंकित है जो कोड संख्या 10 बिहार का है। जबकि उत्तर प्रदेश राज्य का कोड 09 है। उक्त प्रक्रिया में फर्जी वेबसाईट के माध्यम से राज्य का कोड-10 अंकित करते हुये आई०डी० संख्या 90347RE के माध्यम से अलग-अलग जनपदो की भिन्न-भिन्न इकाईयों के जन्म प्रमाण पत्र निर्गत किये जा रहे है, इसके माध्यम से निर्गत प्रमाण पत्र उत्तर प्रदेश राज्य के सी०आर०एस० पोर्टल पर प्रदर्शित नहीं हो रहे है। उत्तर प्रदेश राज्य (कोड 09) में आई०डी० संख्या 90347RE जनपद- कन्नौज की नगर पंचायत-तिर्वागंज की है, जिस पर संज्ञान में आये निर्गत जन्म प्रमाण पत्रों की पुष्टि नही की जा सकती, नगर पंचायत स्तर से माह अप्रैल, से जून, 2022 तक मात्र 68 जन्म पंजीकरण ही जारी किये गये है।जिसका संज्ञान लेते हुए भारत के महारजिस्ट्रार का कार्यालय, नई दिल्ली के द्वारा एडवाइजरी जारी की गयी है, जिसमें उल्लिखित है कि "यह संज्ञान में आया है कि कई फर्जीऔर फेक वेबसाईट (यथा https://crsrgi.in, https://crsorgi-gob.in, birthdeathonline.com, crsgov.org.in, crsigov.com, crsorgigoovi.in, crsorgi-gov.in, crs-gov.co.in) / सोशल मीडिया एकाउन्ट / व्हाट्सअप प्रोफाईल जन्म एवं मृत्यु पंजीकरण का वादा करते हुये पूरे डिजीटल प्लेटफार्म का चक्कर लगा रहे है। भारत सरक
0 Comments