बलिया। स्थानीय रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर कंट्रोल रूम के बगल में सेनानी, साहित्यकार और ऋषियों के स्मारक स्थित आचार्य परशुराम चतुर्वेदी की 128 जयंती का शुभारंभ आचार्य परशुराम चतुर्वेदी स्मारक एवं समारोह समिति के सचिव एड. असित कुमार चतुर्वेदी ने पुष्प अर्पित कर किया। इसी क्रम में सिविल बार एसोसिएशन के सेंट्रल हाल में उनके तैल चित्र पर जनपद न्यायाधीश जीतेन्द्र पाण्डेय की अध्यक्षता में पुष्प अर्पित कर जयंती समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें भारी संख्या में अधिवक्ताओं ने पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया। समारोह में सभी न्यायाधीश एवं सभी बार के पदाधिकारियों एंव अधिवक्ताओं ने सहभाग किया। अध्यक्षता जनपद न्यायाधीश एवं संचालन रणजीत सिंह ने किया। इस अवसर पर अधिवक्ताओं ने उनके साहित्य प्रेम और अधिवक्ता के रूप उनकी सेवाधर्मिता को स्मरण किया। टाउन हॉल चलता पुस्तकालय के सभागार में वरिष्ठ साहित्यकार डा.रघुवंश मणि पाठक की अध्यक्षता में विचार गोष्ठी और काव्यांजलि समारोह आयोजित हुआ । जिसमें जनपद के वरिष्ठ साहित्यकार गण ने उन्हें काव्यात्मक श्रद्धांजलि अर्पित किया। समारोह स्व.आचार्य जी पौत्र एवं हाई कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता एंव स्मारक समारोह के सचिव असित कुमार चतुर्वेदी भी शामिल रहे। संचालन वरिष्ठ साहित्यकार डा.शत्रुघ्न पाण्डेय ने किया।
0 Comments