बलिया। भाई-बहनों अटूट रिश्तों का महापर्व इस बार रक्षाबंधन 11 अगस्त को मनाया जायेगा। जिसके लिए डाक विभाग ने अभी से वाटरप्रूफ डिजायनर लिफाफे की बिक्री आरंभ कर दी हैं। ऊक्त जानकारी देते हुए वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि विशेष रुप से निर्मित रंगीन डिजाइनर वाटरप्रूफ राखी लिफाफे वाराणसी प्रधान डाकघर में आयोजित एक कार्यक्रम में जारी किया जा चुका है। अब वाराणसी परिक्षेत्र के अधीन - वाराणसी, भदोही, चंदौली, जौनपुर, गाजीपुर व बलिया जिले के डाकघरों में राखी के। वाटरप्रूफ डिजायनर लिफाफो की बिक्री मात्र10रुपये में बेचे जा रहे हैं। पीएमजी श्रीयादव ने बताया कि ये डिजानइर राखी लिफाफे वाटर प्रूफ तथा सुरक्षा की दृष्टि से काफी मजबूत हैं, जिससे बारिश के मौसम में भी बहनों द्वारा भेजी गई राखियाँ सुदूर रहने वाले भाइयों तक सुरक्षित पहुँचाया जा सकेंगा। 11 सेमी X 22 से.मी. आकार के इन राखी लिफाफों का मूल्य मात्र ₹ 10 निर्धारित किया गया है जो डाक शुल्क के अतिरिक्त है। वाटरप्रूफ लिफाफे के बाएं हिस्से के ऊपरी भाग में भारतीय डाक के लोगो और रक्षाबंधन की डिजाइन के साथ अंग्रेजी में राखी लिफाफा और नीचे दाहिने तरफ 'हैप्पी राखी' अंकित किया गया है। राखी लिफाफे के पीछे आजादी का अमृत महोत्सव और बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का संदेश भी लिखा गया है। बताया कि रंगीन और डिजाइनदार होने की वजह से इन्हें अन्य डाक से अलग करने में समय की बचत और पर्व के पूर्व वितरण कराने में भी सहूलियत होगी।
अधीक्षक डाकघर बलिया संजय त्रिपाठी ने बताया कि राखी लिफाफा बलिया, रसड़ा प्रधान डाकघर सहित जिले सभी उपडाकघरों में भी उपलब्ध है। जहां से बिक्री किया जा रहा है।
0 Comments