अग्नि पथ के विरोध में भारत बन्द का, नहीं दिखा असर, प्रशासन रहा एलर्ट

बलिया। केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध में सोमवार को भारत  बंद का असर पूरे जनपद में कहीं भी  देखने नहीं को मिला। हालांकि एहतियात के तौर पर  पुलिस और पीएसी के जवानों कीजगह-जगह तैनाती की गयी थी। सर्वाधिक सुरक्षा का इंतजाम रेलवे स्टेशन और रोडवेज बस स्टैंड पर किया गया था। इस दौरान पुलिस ने कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया । केन्द सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध में  चार दिन पहले कुछ युवकों ने शहर में जमकर उत्पात मचाया था। ट्रेन की बोगी को आग के हवाले करने के बाद दुकानों में तोड़फोड़ करने की घटना को अंजाम देने के बाद उपद्रव किया था ।जिसके बाद से ही पुलिस लगातार धर-पकड़ की कार्रवाई कर  रही है।
 अबतक 145 आरोप की गिरफ्तारी की जा चुकी है। इसी बीच अचानक सोमवार को बंदी की अफवाह फैलने के बाद प्रशासन एलर्ट मुड़ में आ गयी। शासन की ओर से हाईअलर्ट घोषित कर दिया गया। सोमवार की सुबह छह बजे ही फोर्स ने जगह-जगह मोर्चा सम्भाल लिया। रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ, जीआरपी के अलावे पुलिस तथा पीएसी के जवानों को तैनात किया गया था। रोडवेज बस स्टेशन पर भी पुलिस के दर्जनों जवानों को तैनात किया गया था।

Post a Comment

0 Comments