डा.इफ़्तेख़ार की ग्रीष्म कालीन चित्रकला प्रशिक्षण कार्यशाला का हुआ शुभारम्भ

बलिया।विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर  पर्यावरणविद डॉ.गणेश पाठक ने दीप प्रज्वलित कर कार्यशाला का शुभारंभ किया l इस अवसर पर प्रशिक्षु छात्र छात्राओं ने पर्यावरण को बचाने के￰ लिए एक से￰ बढकर एक पोस्टर  चित्रों बनाकर  संदेश दिया lपर्यावरण को सुरक्षित रखने वाले तत्वों के साथ हमें अनुकूल व्यवहार करना चाहिए । विश्व  पर्यावरण दिवस के अवसर पर हमें संकल्प लेना चाहिए कि अपने जन्म दिवस के अवसर पर अभिभावकों से उपहार स्वरूप एक पौधे की मांग करेंगे या किसी अवसर पर किसी को भेंट या उपहार देना हो तो हम पौधे ही उपहार में देंगे।  उक्त बातें सुप्रसिद्ध पर्यावरणविद एवं भूगोलवेत्ता डॉ. गणेश पाठक ने ग्रीष्मकालीनचित्रकलाकार्यशाला के उद्घाटन के अवसर पर कही । उन्होंने कहा बदलते हुए भौगोलिक परिस्थितियों में यह जरूरी है पर्यावरण के प्रति सभी जागरूक हों नहीं तो आने वाली पीढ़ी के लिए कुछ भी शेष नहीं बचेगा।राज्यललित कला अकादमी उ.प्र. द्वारा  आयोजित  ग्रीष्मकालीन चित्रकला कार्यशाला का उद्घाटन रविवार को टाउन इंटर कॉलेज के सभागार में हुआ।‌ इस अवसर पर जनपद के वरिष्ठ रंगकर्मी निर्देशक आशीष त्रिवेदी ने कहा कि व्यक्तित्व विकास के लिए ऐसे कार्यशालाओं में बच्चों को जरूर भेजे।  उन्होंने कहा कि प्रत्येक बच्चे के अंदर कोई न कोई कला छिपी रहती है। उसे चिन्हित करने और उन्हे निखारने की । हर कला हमें विशेष बनाती है और सम्पूर्ण व्यक्तित्व को विकसित करने में मदद करती है । कार्यशाला के संयोजक डॉ.इफ्तेखार खान ने  बताया कि कार्यशाला प्रतिदिन सुबह 8:00 बजे से 10:00 बजे तक टाउन इंटर कॉलेज में चलेगी। इसमें बच्चों को ड्राइंग और पेंटिंग की बारीकियां विषय विशेषज्ञों द्वारा बताई जाएंगी।  कार्यशाला के समापन पर प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जाएगा l इस अवसर पर प्रशिक्षक कला अध्यापिका सुरभि पांडेय,जामिया मिलिया दिल्ली फाइन आर्ट के कैफ खान, राजकीय महिला पॉलिटेक्निक के हेड ऑफ़ डिपार्टमेंट आईटी राजेश कुमार ,प्रवक्ता रिजवान अहमद, सपना पाठक ,  संजय कुमार मौर्य , आनंद कुमार चौहान , कृष्ण कुमार यादव , ट्विंकल गुप्ता आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments