अग्नि पथ योजना विरोध प्रदर्शन करने वाले 700अज्ञात लोगों के रेल प्रशासन ने दर्जकराया मुकदमा

बलिया। गत 17 जून को रेल परिसर में उत्पात मचाने वाले अग्नीपथ विरोधी युवकों के विरुद्ध जीआरपी ने 300 लोगों और आरपीएफ में 400 अज्ञात लोगों के विरुद्ध संगीन धाराओं में अभियोग दर्ज कर लिया है। इसी क्रम मेंआरपीएफ प्रभारी केएम यादव ने बताया कि सेना भर्ती की अग्नि पथ योजना से क्षुब्ध अज्ञात 400 युवाओं के विरुद्ध रेल अधिनियम की संगीन धाराओं में बलिया आरपीएफ थाने में मुकदमा पंजीकृत कर दिया गया है।आरोपी पर लगभग पैंतालीस लाख की रेल सम्पत्तियो सहित रेल को लगभग दो करोड़ की आर्थिक क्षति होने की प्राथमिकी स्टेशन अधिक्षक संजय सिंह की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर घटना की विवेचना की जा रही। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिये जाने में प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में आरपीएफ की टीम जुटी हुई है। घटना की विवेचना उप निरीक्षक जयन्त कुमार मिश्रा कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि जीआरपी थाना प्रभारी राघवेंद्र यादव के अनुसार रेल परिसर में तोड़फोड़ करने वाले 300 अज्ञात लोगों के विरुद्ध स्टेशन अधीक्षक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जिनकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है। रेल पुलिस का दावा है कि शीघ्र ही आरोपियों को चिन्हित कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments