अधिवक्ताओंकीहरसमस्याकेसमाधानके लिए होगा प्रयास-नीरज बार कैन्टिन के लोकार्पण केअवसर पर सांसद नीरज शेखर ने कहा

बलिया। राज्य सभा सांसद नीरज शेखर ने कहा कि बार और बेंच के बीच हमेशा अच्छे सम्बन्ध होना जरूरी है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल मैं अधिवक्ताओं की भी मौत हुई है।कोरोना काल में कई गरीब अधिवक्ताओं ने आत्महत्या तक की है। लेकिन उनके आश्रितों को सहानुभूति तक नहीं दी गयी। उन्होंने कहा कि हमारे पिताजी का अधिकतर समय अधिवक्ता बंधुओं के बीच ही बितता था, मेरा भी यही प्रयास है की अधिवक्ता बंधुओं की हर समस्या का समाधान करने में जहां तक संभव हो सहयोग करें। उन्होंने कलेक्ट्रेट बार के सभी प्रस्ताव का ससम्मान समाधान निकाले जाने का आश्वासन दिया। वे बुधवार को कलेक्ट्रेट बार के कैंटीन का लोकार्पण के पश्चात कलेक्ट्रेट सभागार में बतौर मुख्य अतिथि अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के सदस्य हरि शंकर सिंह ने कहा कि अधिवक्ताओं का मतलब वादी को न्याय दिलाना होता है, उन्हें इससे कोई लेना देना नहीं है कि वह किस बिरादरी से आते हैं और कौन सी जाति के हैं। कोरोना काल में जो हमारे अधिवक्ता साथी दिवंगत हुए हैं उनके बारे में सरकार को अवश्य सोचना चाहिए था। कहां कि अधिवक्ता समाज को तोड़ने का नहीं जोड़ने का काम करते हैं और उनके पास सम्मान के अलावा कुछ भी नहीं होता। बार और बेंच की उपेक्षा नहीं होना चाहिए। अपने अधिवक्ता साथियों के लिए हमें जो भी कुछ करना पड़ेगा करता रहूंगा। विधायक केतकी सिंह ने कहा कि अधिवक्ता समाज के हर तबके को न्याय दिलाता है। हमारे अभिभावक भी अधिवक्ता के रूप में आजीवन लगे रहे। उन्होंने हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया। लोकार्पण समारोह में महंत राम उदार दास जी महाराज राम भूषण दास जी वेदांती महाराज कि मंच पर गरिमामय उपस्थिति रही। समारोह की अध्यक्षता एल्डर समिति के चेयरमैन रामा शंकर मिश्रा एवं एसओसी धनराज सिंह यादव सहित कई अधिवक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए संचालन कुंवर नंदजी सिंह ने किया। आभार अध्यक्ष मदन वर्मा ने व्यक्त किया।

Post a Comment

0 Comments