बलिया। जिला प्रशासन के इशारे पर पेपर वायरल करने के आरोप में निरूद्ध विभिन्न समाचार-पत्रों के जिले के सम्मानित पत्रकार की रिहाई उनके विरुद्ध विभिन्न थानों में दर्ज फर्जी मुकदमा वापस लिये जाने की मांग को लेकर पत्रकारों ने जिला प्रशासन के खिलाफ रेलवे स्टेशन से शहीद पार्क चौक तक कैंडल मार्च निकाला गया।इस जुलूस में अखिलानंद तिवारी, आसिफ ज़ैदी,रणजीत सिंह,सरवन पाण्डेय,रवि सिन्हा, दिनेश गुप्ता, रजनीकांत,श्याम जी,विक्की गुप्ता, प्रभाकरसिंह, प्रदीप शुक्ला,रोशन, कृष्ण कुमार पाण्डेय, महिला पत्रकार आदि शामिल रहे।इस दौरान भारी संख्या में पुलिस के लोग जुलूस के साथ चलते रहे। इसके पूर्व अपराह्न जनपद के तीन निर्दोष पत्रकार अजीत ओझा, दिग्विजय सिंह और मनोज गुप्ता को जेल भेजे के विरोध जगह जगह जिला प्रशासन के लिए बुद्बि-शुद्धि यज्ञ किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी आवास के आगे विद्युत उपकेंद्र सिविल लाइन के मुख्य द्वार के मंदिर में समाजसेवी एवं नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सागर सिंह राहुल के नेतृत्व में जिला प्रशासन के लिए शुद्धि बुद्धि यज्ञ आयोजन किया गया। जिसमें राहुल,कन्हैया अग्रवाल,पवन तिवारी,
आर्यन गुप्ता,संतोष खरवार,शेखर शर्मा,पंकज वर्मा आदि शामिल रहे। इसी क्रम सतीश चंद्र पीजी कालेज छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष रोहित चौबे के नेतृत्व में नगर के भृगु मंदिर के प्रांगण में छात्र नेताओं ने भी जिलाधिकारी सहित जिला प्रशासन के लिए बुद्धि शुद्धि यज्ञ किया। जिसमें दर्जन भर छात्र नेता गण शामिल रहे।
0 Comments