बलिया।बीएच0 ए0 फूड्स प्रा० लिमिटेड के निदेशक आननंद प्रकाश सिंह द्वारा शुल्क विश्व वास्थ्य दिवस के अवसर पर बुधवार को गरीब एवं असहाय लोगों को बापू भवन टाउनहाल आवश्यक सामानों का वितरण किया गया। साल में पांच बार सैकड़ों गरीब लोगों को शादी के लिए सामान वितरित करते हैं। इस अवसर पर प्रबंधक निदेशक ने उपस्थित लोगों कोसम्बोधित करते हुए कहा कि संस्था हमेशा असहाय एवं गरीब लोगों की मदद का जज्बा रखती और करती है। और कहीं भी किसी भी वक्त हमारे सहयोग की आवश्यकता होगी तो हमसे संपर्क कर सकते है। मैं गरीबी से इस मुकाम तक पहुंचा हूँ इसलिए मैं गरीबों के दर्द को भलि भाति समझता हूँ । आज समान वितरण में मुख्य रूप से आलमारी कुकर, सिलाई मशीन, डर्म सेट साइकिल, डिनर सेट, मोबाईल बड़ा बक्सा, फ्रीज कुर्सी, टेबल आदि का सैकड़ों लोगों के बीच वितरिण किया गया।इस अवसर पर प्रकाश सिंह के साथ बी एच ए फूड्स प्राइवेट लिमिटेड संस्था के वरिष्ठ सदस्य प्रताप सिंह, विवेक ठाकुर, सरोज देवी, हरेन्द्र जी, सोनाली गुप्ता, सुरेश वर्मा, सुरेंद्र,चन्दा देवी, आदि मौजूद रहे।
अ
0 Comments