बलिया। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं भाजपा प्रत्याशी दयाशंकर सिंह ने अपने चुनाव कार्यालय पर मतदान संपन्न होने के पश्चात पूरे विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक किया बैठक को संबोधित करते हुए श्री सिंह ने कहा कि मैं सबसे पहले शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न कराने के लिए बलिया के समस्त मतदाताओं और प्रशासन को धन्यवाद देना चाहता हूं। उत्साहित कार्यकर्ताओं का अभिनंदन करते हुए श्री सिंह ने कहा कि पूरे चुनाव के दौरान हमारे कार्यकर्ता और हमारे सम्मानित मतदाता मुझसे कहीं तेज गति से मेरे आगे आगे और मैं पीछे-पीछे चलता रहा सभी क्षेत्र से जो सूचना मिल रही है उसे यह तय हो गया है कि नगर विधानसभा क्षेत्र से हमें बड़े अंतर से जीत हासिल होने वाली है और काफी लंबे समय के बाद प्रदेश में दूसरी बार भाजपा की सरकार बनने जा रही है श्री सिंह ने कहा कि आप सब ने अत्यंत परिश्रम से अपना काम कर दिया है और 10 मार्च को प्रणाम आने के बाद मेरा कार्य शुरू हो जाएगा। बलिया के विकास के लिए मेरे द्वारा किया गया एक एक वादा मुझे 24 घंटे याद है और अगले 5 सालों में हर वादे को पूरा करने के लिए मैं परिश्रम की प्रकाश था पार कर दूंगा कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि हमारे कार्यकर्ता जूता खुले हैं और उनके मान-सम्मान के ऊपर कोई आंच नहीं आने दूंगा। श्री सिंह ने कहा कि चुनाव अभियान के दौरान कई बार हमारे नेताओं के ऊपर अनाप-शनाप टिपरी करके हमारे काफिले पर हमला करके माहौल को बिगाड़ने का प्रयास किया गया लेकिन आप सब ने काफी धैर्य और सुझ का परिचय देते हुए माहौल को बिगड़ने नहीं दिया इसके लिए आप सभी बधाई के पात्र हैं। आगे भी हमारे विरोधियों द्वारा मतगणना के दिन माहौल बिगाड़ने का षड्यंत्र किया जा रहा है। इसकी सूचना हमें मिल गई है और इस षड्यंत्र को भी आप सबके सूज भुज और संयमित से हम ना काम करेंगे और 10 मार्च को बलिया में कमल ही कमल खिलेगा बैठक की अध्यक्षता जिला पंचायत के पुरुष सदस्य सत्यनारायण गुप्ता और संचालन संजय मिश्रा ने किया। बैठक में जयप्रकाश साहू, विजय बहादुर दुबे, विजय बहादुर सिंह ,अरविंद शुक्ला, वशिष्ठ दत्त पांडेय, ज्ञानेंद्र राय गुड्डू, वशिष्ठ राय, दिनेश पाठक, नकुल चौबे, अनूप चौबे, विजय प्रताप सिंह, प्रेम प्रकाश सिंह पिंटू, विमल पाठक, संजीव कुमार डंपू ,अभिषेक सिंह सोनी, अनुभव सिंह, अमित दुबे, दुर्गेश राय अरुण सिंह, संतोष सिंह, राजेश गुप्ता, सत्यवीर सिंह, अंजनी सिंह ,अजय पांडेय आदि ने सभा को संबोधित किया।
0 Comments