बलिया। विकास खण्ड दुबहड़ के ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि देवनारायण सिंह उर्फ पुना सिंह ने समाजवादी पार्टी को छोड़ कर अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया।इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष जयप्रकाश साहू ने भृगु आश्रम स्थित विकास खण्ड दुबहड़ के कैम्प कार्यालय पर आयोजित एक समारोह में पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वाले सभी सदस्यों के पार्टी की पट्टी का पहनाया और भाजपा के एमएलसी प्रत्याशी रविशंकर सिंह पप्पू ने बारी बारी से नये सदस्यों को अंगवस्त्र और माला पहना कर स्वागत किया।इस अवसर पर श्री पप्पू सिंह ने कहा कि जो सम्मान दुबहड़ के ब्लाक प्रमुख पुना सिंह और प्रधान गण ने हमें दिया इस के लिए हम उनके आजीवन ऋणी रहूंगा। ब्लाक प्रमुख पुना सिंह ने पप्पू सिंह को विश्वास दिलाया कि उनके ब्लाक के सभी सम्मानित सदस्य, ग्राम प्रधान और क्षेत्र पंचायत सदस्य गण आपके पक्ष में मतदान करेंगे।इस अवसर पर मानवेन्द्र विक्रम सिंह, सुनील सिंह, अनिल तिवारी, राघवेन्द्र यादव, मनोज ठाकुर,माला सिंह, संतोष चौरसिया, शक्ति यादव, मन्नू सिंह, आदि प्रधान गण शामिल रहे। समारोह की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष ने तथा संचालन मानवेन्द्र सिंह किया।
0 Comments