बलिया। बैरिया तहसील के दूबे छपरा स्थित अमर नाथ मिश्र स्नातकोतर महाविद्यालय दूबे छात्र नेता के नेतृत्व में उपजिलाधिकारी और महाविद्यालय के प्राचार्य को सौंपा। ज्ञापन में छात्र नेता आदित्य मिश्र गोलू ने आरोप लगाया है कि हर साल के भांति इस साल भी महाविद्यालय की तरफ से छात्र वृत का डाटा समाज कल्याण विभाग को नही भेजा गया है, जिससे छात्रों को असुविधाओ का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने जिला प्रशासन से मांग किया हैकि महाविद्यालय प्रशासन छात्रवृति का डाटा अविलंब समाज कल्याण विभाग को तत्काल भेजा जाये।अगर मांगे 21मार्च तक पूरी नही होती तो 22 मार्च से छात्र आंदलोन के लिए बाध्य होंगे। जिसकी सारी जिम्मेदारी महाविद्यालय और जिला प्रशासन की होगी ।इस अवसर पर वरुण मिश्र ,आनन्द यादव , सर्वजीत कौनिजया ,सोनू गुप्ता, सोनू राय, प्रमोदगौतम, लाखा सिंह ,यीशु सिंह, अमित पाण्डेय, आदि मौजूद रहे।
0 Comments