बलिया।उप्र रसोईया कर्मचारी संघ की जिलाध्यक्ष अध्यक्ष रेनू शर्मा के नेतृत्व में रसोईयां का प्रतिनिधि मण्डल जिलाधिकारी से मिला और जनपद में कार्यरत रसोईयाओ की विभिन्न समस्याओं से उन्हें अवगत कराते हुए बताया कि गत सितंबर 2021 से उनकी रसोईयां के मानदेय का भुगतान लम्बित रख गया है।उन सभी के सामने आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है जिसके चलते सभी भूखमरी की कगार पर पहुंच गयी है। जिलाधिकारी प्रतिनिधि मंडल को विश्वास दिलाया कि शीघ्र ही उनके बकाये मानदेय का भुगतान करा दिया जाएगा। जिला अध्यक्ष रेनू ने चेतावनी भी कि यदि हमारे बकाया का भुगतान नहीं किया जाता तो सभी रसोईयां आन्दोलन करने के बाध्य होगी,जिसके लिए जिला प्रशासन जिम्मेदार होगा।इस अवसर पर राज्य कर्मचारी महासंघ के जिला अध्यक्ष अजय यादव,संत श्रीवास्तव,विमला भारतीय, विमला ठाकुर,संजूठाकुर,माया ,रमावती,तेतरी,ममिता,बेबी,चन्दा आदि शामिल रहे।
0 Comments