बलिया । विधानसभा 2022 के चुनाव के प्रचार का पहिया आज शाम को थम जाएगा।इसी बीच सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार शहर के कलवार धर्मशाला में व्यापारी समाज की म बैठक के मुख्य अतिथि नगर विधानसभा के सपा प्रत्याशी नारद राय रहे। बैठक में मौजूद व्यापारियों ने कलवार समाज की एकजुट देखने को मिली। जहां सपा प्रत्याशी नारद राय के पक्ष में मत देने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। नगर विधानसभा के व्यापारी समाज के समस्त संगठनों के लोग सपा के पक्ष में मतदान करेंगे और नारद राय को भारी मतों के से जीतने का संकल्प लिया।
बैठक को संबोधित करते हुए नारद राय ने कहा कि अब तक मैंने व्यापारी बंधुओ की लड़ाई लड़ने का काम किया है , आगे भी आप लोगों के मान सम्मान की रक्षा करता रहूंगा और सपा की सरकार बनते जीएसटी सहित व्यापारियों की प्रत्येक समस्या के समाधान तुरंत किया जायेगा।कहा कि क्षेत्र का समुचित चहुमुखी विकास करूँगा। जहां पर व्यापारियों ने व्यापारी समाज से अपील की है कि 3 मार्च को अधिक से अधिक संख्या में मतदान करे और साइकिल निशान पर बटन दबाकर हमें जिताने का कार्य करें ताकि प्रदेश का अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाया जा सके। जिससे जिला ही नही प्रदेश में विकास की लहर दौड़े। बैठक में प्रमुख रूप से अध्यक्ष मृत्युंजय पांडेय संचालन जमाल आलम ने किया। कार्यक्रम संयोजक सजीव कुमार श्रीवास्तव उर्फ बच्चा जी रहे कार्यक्रम प्रमुख रूप से सुनील सरार्फ प्रदेश उपाध्यक्ष ,अशोक कुमार वर्मा प्रदेश सचिव , बलिराम गुप्ता , लक्ष्मण गुप्ता,रामजी प्रसाद सर्राफ, गौरव, दानिश, राधेश्याम वर्मा, मणिलाल, जय शंकर वर्मा, संतोष सोनी ,राम जी वर्मा, विजय वर्मा ,गणेश जी, सुमन चौरसिया, पूर्व चेयरमैन संजय उपाध्याय आदि सैकड़ों व्यापारी नेता गण मौजूद रहे।
0 Comments