-मुशीरजैदी-
बलिया और पूर्वांचल के विकास के लिए डबल इंजन की सरकार बनी रहना जरूरी
बलिया। हमारी सरकार ने बीते पांच वर्षों में यहां अनेकों नई सड़कें बनवाई हैं, सड़कों को चौड़ा करने का काम भी तेजी से चल रहा है। बलिया के लोगों ने तो बिजली के अभाव में कितना खामियाजा भुगता है, बलिया के इस दर्द को मैं समझता हूं। हमारी सरकार ने बीते 5 वर्षों में यहां अनेकों नई सड़कें बनवाई हैं, सड़कों को चौड़ा करने का काम भी तेजी से चल रहा है। उक्त बातें देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को हैबतपुर में गांव में जनता—जनार्दन को संबोधित करते हुए कही। इस दौरान पीएम मोदी ने सपा पर जमकर निशाना साधा। कहा कि 2014 में जब मैं प्रधानमंत्री बना तो यूपी में इन परिवारवादियों की सरकार थी। इन लोगों ने मुझे गरीबों के लिए कुछ नहीं करने दिया। दो साल तक मुझे इन परिवारवादियों को झेलना पड़ा।
पीएम मोदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में पांच चरण के चुनाव हो चुके हैं। पश्चिम से पूरब तक घोर परिवारवादियों को यूपी की जनता ने नकार दिया है। यूपी के लोगों ने बता दिया है कि अब जात-पात नहीं चलेगा। यूपी ने विकास के हाईवे पर रफ्तार भर ली है। जाति से ऊपर उठकर राष्ट्रहित का सम्मान और परिवारवाद का विरोध ही बलिया की परिभाषा है। पीएम मोदी ने कहा कि घोर परिवारवादियों को एक बार फिर पटखनी देनी है। बलिया और पूर्वांचल के विकास के लिए डबल इंजन की सरकार बनी रहना जरूरी है। पीएम मोदी ने कहा कि हम यह नहीं देखते कि कौन किस जाति, वर्ग या धर्म का है। हम हर किसी को योजनाएं पहुंचा रहे हैं। दो साल में कोरोना ने पूरी दुनिया को परेशान किया है। अमीर देश भी इससे बच नहीं सके हैं। हमारी सरकार इस दौरान भी गरीबों को लगातार मुफ्त राशन दिया है। परिवारवादियों ने कोरोना टीका के खिलाफ भी लोगों को भड़काने का काम किया है। पीएम मोदी ने कहा कि आज बिजली-सड़क सभी कामों पर लगातार ध्यान दिया जा रहा है। परिवारवादियों ने यूपी की कानून व्यवस्था को बर्बाद कर दिया था। योगी की सरकार इसे पटरी पर ला रही है। हमारे व्यापारी भूल नहीं सकते कि कैसे उनका पैसा गुंडे बदमाश छीनकर ले जाते थे। योगी जी की सरकार में आज बलिया का व्यापारी सुरक्षित हो रहा है। बहनों-बेटियों को घर से निकलने पर गुंडे बदमाशों का डर नहीं है। घोर परिवारवादियों ने अपने शासन में केवल अपनी तिजोरी भरी, आपके क्षेत्र के विकास पर ध्यान नहीं दिया। अंत में पीएम मोदी ने जनता को बांधने का काम किया, कहा कि अपने घर पर जाकर माताओं बहनों को बोलना कि वे मेरा प्रणाम स्वीकार करें। -योजना चला रही है। इस योजना के अंतर्गत गर्भवती माताओं के खातों में सीधे 10 हजार करोड़ रुपये से अधिक ट्रांसफर किये गए हैं। कहा कि 60 साल की आयु के बाद मजदूरों, किसानों, छोटे दुकानदारों सबकों 3,000 रुपये मासिक पेंशन मिले। इसके लिए भाजपा सरकार ने अनेक योजनाएं शुरू की है। मैं ये योजनाएं इसलिए कर पा रहा हूं क्योंकि यहां योगी जी की डबल इंजन की सरकार है। मैं दिल्ली से जो भेजता हूं वो रोड़े नहीं अटकाते और उन योजनाओं का लाभ सीधे लाभार्थियों तक पहुंचता है। इस अवसर पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे।
इनसेट....
घोर परिवारवादियों को यूपी की जनता ने नकारा
पीएम मोदी ने कहा कि यूपी में पांच चरण के चुनाव हो चुके हैं। जिसमें यूपी के लोगों ने बता दिया है कि यूपी की गाड़ी अब जात-पात की गलियों में अटकने वाली नहीं है। उसने विकास के हाइवे पर रफ्तार पकड़ ली है।
इनसेट....
चप्पे-चप्पे पर रही निगरानी
बलिया। आसमान से जमीन तक सभी छोटी-बड़ी गतिविधियों पर अधिकारियों की नजर है। बलिया की सभी विधानसभाओं की संयुक्त रैली से भाजपा उम्मीदवारों को जिताने की अपील किया।
0 Comments