बलिया। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि बलिया जिला इस चुनाव में इतिहास कायम करने जा रहा है।जिससे भाजपा की हार के डर से 'बाबा' की नींदें उड़ गई है, यहां खाता तक भाजपा का नहीं खुलने वाला। यूपी की जनता उनको बाय-बाय कह चुकी है। सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश में सपा की सरकार बनी तो जिले में मेडिकल कालेज बनवाया जाएगा। सपा ने पुराने समाजवादी चिंतक चंद्रशेखर के नाम पर यूनिवर्सिटी दी है,भाजपा सरकार ने यूनिवर्सिटी का काम और बजट रोक दिया। कहा कि यह चुनाव छोटा मोटा चुनाव नहीं है। यह चुनाव प्रदेश की खुशहाली और संविधान- लोकतंत्र को बचाने का चुनाव है। इतिहास रहा है कि बलिया ने हमेशा क्रांतिकारी रास्ता अपनाया है। समाजवादियों के साथ अंबेडकरवादी मिलकर संविधान बचाने में जुटे हुए हैं। इससे भाजपा की गर्मी निकल गई है। उनके नेता निराश हो चुके हैं। भाजपा सबसे झूठी पार्टी है। इससे सावधान रहने की जरूरत है। इनसे पार पाने के लिए सपा कार्यकर्ताओं को ज्यादा संघर्ष करने की जरूरत नहीं है, बस चुनाव वाले दिन साइकिल का आपको बटन दबाना है।आपका जोश बता रहा है कि बीजेपी के लोग यहां शून्य पर ही रह जाएंगे। उन्होंने कहा कि अगर सपा की सरकार बनती है तो अगले पांच सालों तक मुफ्त राशन देंगे। इसके लिए हमने अभी से तैयारी कर ली है। भाजपा सरकार में किसानों को समय से खाद नहीं मिल रही है। हर बोरी में पांच किग्रा वजन भी घटा दिया गया है और दाम भी महंगा कर दिया गया है। फिर यदि भाजपा की सरकार में आयी तो प्रति बोरी 10 किग्रा चोरी करेंगे। इनके शासन में देश का कोई विकास हुआ हो तो आप सब बताते, नहीं हुआ। इन्होंने हवाई अड्डा जहाज भी बेच दिया। पिछले तीन सालों में बच्चों की पढ़ाई चौपट हो गई। बिजली के मामले में भाजपा ने उत्पादन नहीं बढ़ाया, सिर्फ रेट महंगा किया। हमारी सरकार बनने पर 300 यूनिट फ्री बिजली दी जाएगी। इससे पहले बलिया नगर सीट के प्रत्याशी नेता प्रतिपक्ष रामगोविन्द चौधरी,पूर्व मंत्री नारद राय व फेफना से प्रत्याशी संग्राम सिंह यादव, पूर्व मंत्री अंबिका चौधरी समेत अन्य पार्टी नेताओं ने सपा सुप्रीमो का स्वागत किया।मंच पर सपा के जिला अध्यक्ष राजमंगल, लक्ष्मण गुप्ता,शेख अहमद अली उर्फ संजय भाई, सहित सपा के सैकड़ों नेतागण मौजूद रहे।
0 Comments