बलिया।नगर के जगदीशपुर स्थित शान्तिदेवी नेत्रालय पर सबके विकास सबके विश्वास वाली योगी सरकार केगठनएवंशपथग्रहणकेउपलक्षमेंपूर्वमुख्यचिकित्साधिकारी डा0बद्री नारायण गुप्ता के नेतृत्व लोगों ने हर-हर महादेव के नारों के साथ मिष्ठान वितरण कर खुशी का इजहार किया।इस अवसर पर डा0गुप्ता ने बताया कि योगी सरकार का लक्ष्य है किसी भी आंख में आंसू नहीं आना चाहिए,यह योगी जी ने अपने पहले कार्यकाल में करके दिखा दिया है। जिसके चलते प्रदेश की जनता ने भाजपा के प्रचंड बहुमत दिया। योगी जी सरकार ने उसी संकल्प के साथ आज से अपना कार्य आरंभ करने जा रही है। वर्तमान में योगी जी सरकार ऐतिहासिक कदम उठायेगी और सबका साथ सबका विकास के नारों को सार्थक करेगी इसका हमें पूर्ण विश्वास है।इस अवसर पर डाक्टर साहब सभी लोगों का अपने हाथों से मुंह मीठा कराया।इस अवसर पर अमरनाथसिंह, अनिल तिवारी,डा0बीके गुप्ता, इरशाद अहमद, कृष्ण कुमार,अनिल सरावगी,आलोक कुमार सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम के आयोजक डा0अभिषेक गुप्ता ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।
0 Comments