स्मार्ट फोन का वितरण गुलाब देवी पीजी कालेज में हुआ शुरु, सार्थक सोच बनाते आप-प्राचार्य डा0निरजा सिंह

बलिया। युवा वर्ग को तकनीकी शिक्षा के माध्यम से सशक्तीकरण हेतु शासन के निर्देश पर टैबलेट एवं स्मार्टफोन वितरण के क्रम मे का शुभारंभ शनिवार 26 मार्च को जेएनसीयू च से संबद्ध गुलाब देवी महिला पीजी कालेज मे  किया गया। स्मार्टफोन पाकर छात्राओं में अजीब आत्मविश्वास देखने को मिला। वितरण कार्यक्रम का उद्घाटन कालेज अध्यक्ष   बालकृष्ण अग्रवाल  के कर कमलों द्वारा हुआ । इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या  प्रो0 नीरजा सिंह ने स्मार्टफोन  वितरण कार्यक्रम के  नोडल अधिकारी डॉ0 सुजीत कुमार वर्मा और महाविद्यालय के सभी शिक्षक और शिक्षणेत्तर कर्मचारीगण और बीए तृतीय वर्ष की छात्राएं और पत्रकार बंधु  मौजूद रहें।

Post a Comment

0 Comments