वीआईपी उम्मीदवार जीतेन्द्र ने बार पहुंच अधिवक्ताओ से मांगा समर्थन,हुआस्वागत

बलिया।361नगर विधानसभा क्षेत्र से वीआईपी पार्टी के जुझारू उम्मीदवार जीतेन्द्र तिवारी ने कलेक्ट्रेट एवं सिविल क्रिमिनल बार एसोसिएशन के के सदस्यों से मिलकर वीआईपी पार्टी के उम्मीदवार ने नगर के विकास की रुकी हुई योजनाओं की अधूरी योजनाओं को पूरा कराने और नगर की सीवर समस्या सहित सड़कों की जर्जर स्थिति के साथ ही शिक्षा स्वास्थ्य और न्याय का राज्य स्थापित करने के लिए अधिवक्ताओं से मत देने की अपील की, जिनका उपस्थित अधिवक्ताओं ने समर्थन करते हुए हर संभव सहयोग देने और मतदान करने का भरोसा दिलाया। वीआईपी उम्मीदवार श्री तिवारी ने भरोसा दिलाया कि अधिवक्ताओं के लिए अब तक बैठने उठने की आधी अधूरी व्यवस्था को अस्थाई बनाने का मैं प्रयास करूंगा। स्वागत के दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता विजय शंकर चौबे गुड्डू लाल श्रीवास्तव सुभाष चंद्र आदर्श तिवारी ओम प्रकाश दुबे विशाल तिवारी छोटू सिंह सहित सैकड़ों अधिवक्ता मौजूद रहे । इसके बाद वीआईपी उम्मीदवार श्री तिवारी का काफिला नगर के विभिन्न कालोनियों में वीआईपी उम्मीदवार के रूप में अपने लिए मत देने की अपील की।

Post a Comment

0 Comments