बसपा की सरकार बनते ही व्यापारियों के सभी उत्पीड़न होगे बंद-शिवदास उर्फ मदनवर्मा

बलिया। बहुजन समाज पार्टी के 361नगर विधानसभा के प्रत्याशी शिवदास उर्फ मदन वर्मा ने कहा कि पारिवारिक सम्पूर्ण दायित्वों की पूर्ति उपरांत नगर विधान सभा क्षेत्र की मूल भूत समस्याओं के समाधान के साथ ही व्यापारियों पर हो रहे उत्पीड़न बंद करने के संकल्पित हूं। उन्होंने अपने व्यापारिक अनुभवों के आधार पर कहा कि प्रदेश सरकार व्यापारी विरोधी हैं।  कहा कि प्रदेश में व्यापारियों की हत्या निरंतर हत्या हुई । जिसे लेकर व्यापारी समाज भय और आतंक में जीने को मजबूर है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में मध्यम दर्जे के व्यापारियों की पूंजी तक टूट गई है,आज घर और व्यापार चलाना मुश्किल हो रहा है। वहीं दूसरी तरफ सरकार के निर्देश पर फूड विभाग द्वारा छोटे-छोटे दुकानों का  सैंपलिंग  के नाम पर उत्पीड़न किया जा रहा है, जिसे लेकर गरीब आदमी और छोटे व्यापारी परेशान हैं। कहा कि  प्रदेश में बसपा की बहन मायवती के नेतृत्व में सरकार बनने जा रही है जिसमें व्यापारियों की समस्यायों और सुरक्षा के बेहतर इंतेज़ाम किया जायेगा। उन्होंने ऑनलाइन व्यापार का विरोध करते हुए इस पर तत्काल रोक लगाए जाने और जीएसटी को आधा किए जाने के साथ ही व्यापार के लिए जारी होने वाले सभी लाइसेंस सुविधा ऑनलाइन उपलब्ध करायी जायेगी। नगर के चैप्लिन गंज स्थित जैप्लिन गंज स्थित चंद्रशेखर आजाद पार्क के समीप नुक्कड़ सभा को संबोधित कर रहे थे। कोविड-प्रोटो कॉल के तहत आयोजित नुक्कड़ सभा में अपने समर्थकों के बीच  अपने विचार व्यक्त करते हुए कही।इस अवसर पर ओमप्रकाश उर्फ पुतुल वर्मा,दिनेश गुप्ता,महफूज आलम,अजय राय, दिनेश वर्मा, तेज बहादुर सिंह यादव, कृष्ण कुमार यादव, पप्पू वर्मा, जैनेन्द्र वर्मा, सुनील कुमार गुप्ता आदि व्यापारी नेतागण मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments