प्रियंका गांधी को उप्र की सीएम बनाने के कांग्रेस प्रत्याशी ओम प्रकाश ने मतदाताओं से की अपील

बलिया । नगर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी ओमप्रकाश तिवारी ने अपने विधानसभा क्षेत्र में सघन चुनाव अभियान के तहत  मिश्र के छपरा, पांडेय के छपरा, सर्वहनपुर, दुबहड़,सहोदरा जैसे दर्जनों गांवों में नुक्कड़ सभाओं और जनसंपर्क के जरिए आगामी 3 मार्च को होने वाले मतदान में पंजे का बटन दबाकर पार्टी की नेता प्रियंका गांधी  को मुख्यमंत्री बनाने के लिए लोगों से  मतदान की अपील किया और कहा कि  प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही  बुजुर्गों को पेंशन, महिलाओं का सम्मान,  20 लाख युवाओं को रोजगार, 40% लड़कियों को आरक्षण, स्वास्थ्य व्यवस्था, 24 घंटे बिजली,  स्वच्छ पेयजल सहित दर्जनों जन कल्याण कारी योजनाएं के माध्यम से हर नागरिक तक योजना का लाभ पहुंचायी जाएगी ।इस दौरान  उमाशंकर पाठक ,मनोज उपाध्याय , रामेश्वर तिवारी, जयप्रकाश पांण्डेय, राजन सिंह, परमात्मा पांण्डेय,श्रीकांत पांडेय, राजकुमार चौरसिया ,अजय चौरसिया, तौसीफ खान, उमेश यादव, गोल्डी खान ,सोनू खान,  कृष्णा पासवान ,अरमान खान, लक्की, विशाल,छोटू,करन,छोटे,मो.नियाज़वर्षी,विनित,गोलू,मंगल,सलमान, अनिल यादव,  एवं सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments