बलिया। 361 बलिया विधानसभा के वीआईपी पार्टी के उम्मीदवार जीतेन्द्र तिवारी ने नगर के व्यवसायियों सहित समाज के हर वर्ग से मिल रहे व्यापक जनसमर्थन ने पार्टी कार्यकर्ताओं ने नया जोश देखने को मिला। रविवारवार को अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ नगर भ्रमण किया। चौराहे आदि स्थानों पर जन सम्पर्क किया।इस दौरान नगर के विभिन्न स्थानों पर वीआईपी पार्टी की नीतियों और कार्यक्रमों के साथ ही महंगाई बेरोजगारी,शिक्षा की बदहाली और भ्रष्टाचार, किसान उत्पीड़न से निजात दिलाने का भरोसा दिलाया। श्री तिवारी ने कहा कि हमारा लक्ष्य हर समाज के हर वर्ग के कमजोर लोगों तक सरकारी की कल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक तक लाभ पहुंचे। । श्री तिवारी ने कहा कि राज्य कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाली पर गंभीरता से विचार कर सेवानिवृत्त हो रहे कर्मचारियों के आश्रितों के साथ ही समाज हर वर्ग पीड़ितों के आश्रितों को आर्थिक सहायता और उनके पुनरुत्थान की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार आम मतदाताओं को यह एहसास करा रही है कि सत्ता में बैठे लोग राजा है बाकी सारे लोग उनकी प्रजा।
श्री तिवारी अपने चुनाव कार्यालय मिढी से टीडी कालेज चौराहा होते हुए चित्तू पांडेय चौराहा, विशुनीपुर,हॉस्पिटल ,स्टेशन, चौक,विजय सिनेमा, हनुमान गढ़ी, बालेश्वर मंदिर ,भृगु मंदिर मंगल पांडेय स्मारक कदम चौराहा पहुची। हमारी वीआईपी पार्टी के नेताओं ने संकल्प लिया है कि सरकार की योजनाओं का लाभ सभी तक बखूबी पहुंचाया जायेगा। कहाकि वीआईपी दल की सरकार बनाने के बाद बसपा विकास बोलेगा नहीं वास्तव दिखाई देगा। इस अवसर पर ,जयप्रकाश तिवारी, मोहित सिंह अनिल सिंह ,अर्जुन बिंद, ज्ञानप्रकाश मिश्रा, कृपाशंकर तिवारी, अशोक तिवारी, मुन्ना मिश्रा, नरधेश्वर पांडेय, विनोद दुबे,विजय पांडेय,द्वारिका बिंद, विजय पांडेय सहित समाज के हर वर्ग और समाज केसैकड़ों नगर वासी उनके साथ रहे।
0 Comments