बलिया। जनपद बलिया के उदयमान कराटे खिलाड़ी युवराज सिंह यादव और अमित कुमार वर्मा ने अपने अपने भार वर्ग में स्वर्ण पदक हासिल कर नेशनल यूनिवर्सिटी का रास्ता साफ कर लिया। उक्त जानकारी देते हुए स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन स्थानीय इकाई के सचिव सुमित झां ने बताया कि अयोध्या के राजा मोहन गर्ल्स पी.जी. कालेज में आयोजित यूनिवर्सिटी सलेक्शन गेम में 60 किग्रा.भार वर्ग में युवराज तथा 75 किग्रा और अमित ने स्वर्ण पदक पर कब्जा कर लिया। जो आगामी 14 मार्च से कुरुक्षेत्र युनिवर्सिटी हरियाणा होने वाले नेशनल यूनिवर्सिटी गेम्स में जनपद के लाल मान बढ़ाएंगे। एसोसिएशन के अध्यक्ष बाल कृष्ण मूर्ति ने विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित करते हुए बताया कि युवराज इससे पहले भी 2019 में नेशनल स्कूल गेम में पदक प्राप्त कर चुके है और अमित का रिकार्ड भी 2018-19के स्कूल गेम में सराहनीय रहा है। श्री मूर्ति ने यह भी बताया कि - खेल विभाग द्वारा प्रोत्साहन राशि की घोषणा के बाद खिलाडियों में उत्साह का माहौल देखने को मिला।
0 Comments