बलिया। 361 नगर विधानसभा के वीआईपी के उम्मीदवार जीतेन्द्र तिवारी ने कहाकि भाजपा सत्ता साधने का खेल खेल रही है। हमारे राष्ट्रीय नेता मुकेश साहनी का मानना है कि भाजपा सरकार 5 किलो चावल नमक का पैकेट देकर मतदाताओं को यह एहसास करा रही है कि हम राजा हैं और अब तुम सब प्रजा हो-। उन्होंने कहाकि राजनीति में सफेद पोश अपराधियों का बढता वर्चस्व राष्ट्र एवं समाज को चिन्तित करने वाला है। सत्ता तक पहुंचने की दलीय सियासत की पगडंडी अब लाछित होने लगी है।इस ओर गम्भीर मंथन का समय हाथ से न निकल जाये, अन्यथा लोकतंत्र सिर्फ इबारत बनकर रह जायेगा। उक्त बातें शनिवार को दुबहर विकास खण्ड के शिवपुर दियर,जवही,प्राणपुर ,उदपुरा,टेकारऔरबैजनाथ छपरा आदि गांवों में नुक्कड़ सभाओं और जन सम्पर्क के दौरान अपने मतदाताओं के नगर विधानसभा के वीआईपी पार्टी के उम्मीदवार जीतेन्द्र तिवारी ने कही।इस अवसर पर उन्होंने वर्षा से बर्बाद फसलों के पीड़ित किसानों की हुई क्षति की आकलन कर आर्थिक सहायता, बिजली अनापूर्ती तथा ग्रामीण अर्थव्यवस्था की खस्ताहाल स्थिति के प्रति मतदाताओं को सचेत करते हुए कहाकि वीआईपी दल की नितियों और कार्यक्रमों से प्रभावित होकर चुनावी संग्राम में आया हूं। कहा कि पुंजीपरस्ती के कारण गांव की श्रम साधना जो अर्थहीन हो गई है।उन हाथों को काम उपलब्ध कराना हमारी पार्टी की प्राथमिकता में शामिल है। उन्होंने अपने मतदाताओं से वीआईपी दल के पक्ष में मतदान करने की अपील किया ।इस अवसर परलक्ष्मण मोदी,रविन्द्र बागड़, प्रेम चौबे प्रवक्ता ,अखिलेश जी,अर्जुन बिंद, राजकुमार बिंद सहित सैकड़ों वीआईपी दल कार्यकर्तागण शामिल रहे।
0 Comments