बसपाप्रत्याशीमदनवर्मा को मिल रहा हर वर्ग और समाज के लोगों का मिल रहा व्यापक समर्थन

बलिया। 361 बलिया विधानसभा के बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार शिवदास उर्फ मदन वर्मा ने नगर के व्यवसायियों सहित समाज के हर वर्ग व्यापक समर्थन मिलने रहा है। शुक्रवार को बसपा के वरिष्ठ नेता अंगद मिश्रा फौजी सहित बसपा के दिग्गजों के साथ  
लोहा पट्टी चमन सिंह बाग रोड हास्पीटल रोड, गुदरी बाजार, भृगुआश्रम, यारपुर बेदुआ, बिशुनपुर मस्जिद चौराहे आदि स्थानों पर जन सम्पर्क किया।
इस दौरान  नगर के विभिन्न स्थानों पर बसपा की नीतियों और कार्यक्रमों के साथ ही महंगाई बेरोजगारी,शिक्षा की बदहाली और भ्रष्टाचार, किसान उत्पीड़न से निजात दिलाने का  भरोसा दिलाया। श्री मदन वर्मा ने बसपा प्रमुख बहन मायावती की प्राथमिकताओं बताते हुए कहा कि हमारा लक्ष्य हर समाज के हर वर्ग और समाज के कमजोर लोगों तक सरकारी की कल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक   तक लाभ पहुंचाया जा सके। श्री वर्मा ने कहा कि राज्य कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाली पर गंभीरता से विचार कर सेवानिवृत्त हो रहे कर्मचारियों के आश्रितों के साथ ही  समाज हर वर्ग पीड़ितों के आश्रितों को आर्थिक सहायता और उनके पुनरुत्थान की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने मायावती सरकार के कार्यकाल की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि प्रशासन  और शासन की हनक क्या होती है यह तो प्रदेश के लोग पहले ही देख चुके हैं। बहन जी सरकारी योजनाओं का लाभ  हमारी नेता ने सभी तक  बखूबी पहुंचा दिया है। कहाकि बसपा की सरकार बनाने के लिए बसपा प्रत्याशियों को मत दे और बहन जी को प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाने में सहयोग करें। इस अवसर पर।    पप्पू तिवारी, विनोद दूबे, बिट्टू मिश्रा, गोलू उपाध्याय,भोला तिवारी मिंटू तिवारी,वीर बहादुर राम,हीरा लाल, रामदेव राम,  महफूज आलम, मनोज गुप्ता,अशोक वर्मा, शिवकुमार, फैय्याज अहमद, कृष्ण कुमार भारती,अजय राम,शैलेश धूसिया, राजेंद्र भारती,राजीव वर्मा, मनोज गुप्ता, समाज के हर वर्ग और समाज केसैकड़ों लोग उनके साथ रहे।

Post a Comment

0 Comments