समाजहरवर्गकेआर्थिकउत्थानकरनाबसपाकीप्राथमिकता-मदनवर्मा

बलिया। 361 बलिया विधानसभा के बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार शिवदास उर्फ मदन वर्मा ने नगर के प्रमुख सर्राफा व्यवसायियों सहित गुदरी बाजार ,स्टेशन रोड ,कासिम बाजार ,चमन सिंह बाग रोड सहित नगर के विभिन्न क्षेत्रों में जनसंपर्क के दौरान बहुजन समाज पार्टी की विकास नीतियों और कार्यक्रमों के साथ ही महंगाई बेरोजगारी भ्रष्टाचार किसान उत्पीड़न से निजात दिलाने का व्यापारियों को भरोसा दिलाया। श्री मदन वर्मा ने व्यापारी समाज के लोगों को आश्वस्त किया कि जीएसटी की जटिलताओं को समाप्त करने के साथ-साथ व्यापारियों के हो रहे उत्पीड़न और उनकी हत्या से पीड़ित परिवारों को आर्थिक मदद दिलाना बसपा प्रमुख बहन मायावती की प्राथमिकताओं में से है। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य हर कमजोर को सरकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ पहुंचाया जा सके और समाज के दबे कुचले लोगों का उत्थान किया जायेगा। श्री वर्मा ने कहा कि राज्य कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाली पर गंभीरता से विचार कर सेवानिवृत्त हो रहे कर्मचारियों के आश्रितों के साथ ही व्यापारी समाज के आश्रितों को आर्थिक सहायता देकर उनके पुनरुत्थान की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने मायावती सरकार के कार्यकाल की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि प्रशासन करना और सरकारी योजनाओं का लाभ हो जाना हमारी नेता को बखूबी आता है। उन्होंने प्रदेश में बसपा की सरकार बनाने के लिए बसपा प्रत्याशियों को मत दिए जाने कि मतदाताओं से अपील की है।इस अवसर पर महफूज आलम, मनोज गुप्ता,अशोक वर्मा, शिवकुमार, फैय्याज अहमद, कृष्ण कुमार भारती,अजय राम,शैलेश धूसिया, राजेंद्र भारती,राजीव वर्मा, मनोज गुप्ता,सरार्फा समाज के सैकड़ों व्यापारी उनके साथ रहे।

Post a Comment

0 Comments