धर्मपुरा सहित आधे दर्जन गांव में कांग्रेस प्रत्याशी ओमप्रकाश ने किया नुक्कड़ सभाएं

बलिया। 361नगर विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी ओमप्रकाश तिवारी ने किया व्यापक नुक्कड़ सभाएं मांगा कांग्रेस की नीतियों और कार्यक्रमों के पक्ष में वोट  उन्होंने बताया कि मिडिया के सभी आंकड़े कागजी होने चलते  यूपी में फेल हो रहे हैं।  पहले और दुसरे चरण में हुए मतदान के आधार पर प्रचंड बहुमत से कांग्रेस सबसे आगे है। उन्होंने सभी से 3 मार्च को कांग्रेस पक्ष में मतदान करने की अपील की है। कहा कि अधिक से अधिक मतदान करने के लिए घर से बाहर जाकर भारी संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग करें और कांग्रेस की सरकार बनाएं। जिससे कि जिले का विकास हो सके,और  युवाओं को बेरोजगार करने वाली निकम्मी सरकार को हमें उखाड़ फेंका जा सके।  यदि कांग्रेस की सरकार बनती है, तो किसानों का पूरा कर्ज माफ, 2500 में गेहूं धान, 400 पाएगा गन्ना किसान, बिजली बिल सबका हाफ, कोरोना काल का बकाया साफ, दूर करेंगे कोरोना की आर्थिक मार, परिवार को देंगे 25000रुपये की आर्थिक सहायता, 20 लाख युवाओं को सरकारी रोजगार, कोई भी हो बीमार से मुक्त होगा 10 लाख तक का इलाज साथ ही सरकार द्वारा दर्जनों योजनाएं चलाई जाएगी। इस अवसर पर कैलाश चौहान ओम प्रकाश पांडेय, प्रमोद, अजीत, बृजेश सिंह, राम नाथ, लक्ष्मण गुप्ता, लल्लू, शाहिद अली खां, सोनू गुप्ता, शिवजी यादव, अजय तिवारी, गुडू पांडेय, जावेद और सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments