महिलाओं को सम्मानऔरअधिकार दे रही है कांग्रेस-ओमप्रकाशतिवारी

बलिया।361नगर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी ओम प्रकाश तिवारी अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ विधानसभा क्षेत्र अंधे दर्जन गांवों में नुक्कड़ सभाओं के माध्यम से मतदाताओं को पार्टी की नितियों और कार्यक्रमों से अवगत कराते हुए कहा कि हमारी पार्टी ने महिला को जो सम्मान दिया और जिम्मेदारी सौंपी है ऐसा पहले किसी भी दल या पार्टी ने नहीं किया वे सवरूबांध में आयोजित नुक्कड़ सभा को सम्बोधित कर रहे थे। हमारी कांग्रेस पार्टी के कार्यकाल में सभी क्षेत्रों में उल्लेखनीय विकास हुआ। लेकिन भाजपा के कार्यकाल में रोजगार के अवसर छिने गये,कर कारखाने बन्द करा दिये गये,कोरोना ने व्यापारियों से रोजगार ही नहीं दो जून की रोटी के अवसर तक छीन लिया। कांग्रेस सबके समान विकास में विश्वास रखती है।कहा कि प्रदेश में सौहार्द भी प्रभावित हो रहा है।इस हम आप लोगों से कहना चाहता हूं कि सोच समझकर इस बार मतदान करें। और हमारी नेता प्रियंका गांधी के हाथों को मजबूत प्रदान करें।नगर विधानसभा की मूलभूत समस्याओं से निजात पाने के कांग्रेस के प्रत्याशी को भारी मतों से विजई बनाये। उन्होंने अपने लिए मतदान भी मांगा।इस अवसर परशाहिद अली खां, भैय्या लल्लू सिंह, हरिशंकर,ज्ञान मिश्रा, लक्ष्मण पासवान सहित भारी संख्या में उनके समर्थक और क्षेत्रीय मतदान गड़ मौजूद रहे। संचालन अनूप तिवारी ने किया।

Post a Comment

0 Comments