बसपा के अंगद फौजी ही ​बैरिया विधानसभा में दिला सकते है बम्पर जीत- -भाजपा को कोई सीधा टक्कर दे सकता है, तो वे हैं बसपा के अगंद मिश्रा

बलिया। युवाओं के मुद्दे और उनकी समस्याओं को लेकर बात करने वाले नेता ही युवाओं का उम्मीद पर खरा उतरने वाले होगें बसपा के सम्भावित प्रत्याशी अगंद मिश्रा फौजी है। वे हमेशा से भी प्रदेश और जनता के उत्थान की बात करते रहते है। वहीं बैरिया विधानसभा 362 में बसपा को जीत दिला सकते है। ऐसे में बैरिया विधानसभा के लिए फौजी का नाम सबसे पहले आ रहा है। वैसे बैरिया के लिए बसपा में एक से एक पुराने दिग्गज है। जिन्हें जनता देख और समझ चुकी है। पार्टी कार्यकर्ताओं को एक ऐसे उम्मीदवार की दरकार है जो सबके दिलों में बसता हो। खासकर युवाओं, महिलाओं और बुजुर्गो का हमदर्द हो। ऐसे में क्षेत्र में एक ही नाम की चर्चा हो रही है। कार्यकर्ता भी इनके नाम सुनकर यहीं कर रहे है कि ​अगंद फौजी ही बैरिया विधानसभा में बसपा को दिला सकते है । 

Post a Comment

0 Comments