पूर्व विधायक ने भाजपा सरकार की उपलब्धियों को डोर-टू-डोर पहुंचाने में जुटे

बलिया। भाजपा के पूर्व विधायक भगवान पाठक  ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ  अपने  कल्पना कॉलोनी स्थित आवास के पास हनुमान मंदिर परिसर में  बैठक की । जिसमें उन्होंने कहा कि जनता के बीच प्रधानमंत्री मोदी  और उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ  के सबका साथ और सबका विकास की नीतियों और उनके कार्यकाल कराते गये विकास कार्यों के साथ ही समाज के प्रत्येक वर्ग के उत्थान  के कार्यक्रमों को जन जन पहुचाये जाने में जुटे गये है। कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए श्री पाठक ने कहा कि जिले का विकास ही हमारी प्राथमिकता रहेगी, सड़के पानी और शिक्षा की समस्याओं के साथ ही, नगर के विस्तार योजना को मूर्त रूप देना भी उनकी प्राथमिकता में शामिल रहेगा। बैठक की  अध्यक्षता मंगला प्रसाद श्रीवास्तव और संचालन अरुण पाण्डेय ने किया।इस अवसर पर संतोष मिश्रा,अभिनव मिश्रा, विजय सिंह, पिंटू जी, प्रशांत, अमित, रजनीश सिंह, अरविंद, अशोक जी सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments