बलिया । समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं शहीद मंगल पांडे स्मारक समिति के अध्यक्ष शशिकांत चतुर्वेदी के नेतृत्व में नगर के विभिन्न इलाकों में जन सामान्य को ठंड से राहत दिलाने के इरादे से अलाव जलाने का विगत वर्षों का अपना उपक्रम इस बार भी जारी रखा । इस अवसर पर सपा के जिलाध्यक्ष राज मंगल यादव ने कदम चौराहा पर अलाव जलाकर लोगों को ठंड से निजात दिलाने की शुरुआत की ।इसके बाद नगर में कुल 20 स्थान पर अलाव जलाकर जरुरत मंदों और ठिठुरते लोगों को राहत पहुंचाया गया। इस अवसर पर सपा नेता शशिकांत चतुर्वेदी ने कहा कि गरीब की सेवा ईश्वर की उपासना है श्रद्धेय विक्रमादित्य पांडेय की स्मृति में उक्त आयोजन किया गया। इस दौरान विभिन्न स्थान जैसे कदम चौराहा, भृगुमंदिर, लाल बहादुर शास्त्री पार्क, चंद्रशेखर आजाद पार्क, शीशमहल, बालेश्वर मंदिर, महावीर घाट, रेलवे स्टेशन, चित्तू पांडेय चौराहा, बहेरी जिला चिकित्सालय, रोडवेज, बस स्टैंड आदि स्थानो पर अलाव जलाए गये। इस अवसर पर पार्टी के नगर अध्यक्ष मुन जी प्रसाद, महासचिव अनिल खरवार ,प्रेमनाथ चतुर्वेदी, महावीर चौधरी, बृजेश कुमार उर्फ मंटू दुबे , छोटू पांडेय, अखिलेश दुबे, मनोज पाठक, संतोष तिवारी श्री भगवान यादव, रजत पांडेय, अजीत यादवआदि मौजूद रहे ।
0 Comments