बलिया। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं समाज सेवी वीरेंद्र कुमार पाठक टुन जी की ओर कड़ाके की बढ़ती ठंड को देखते हुए नगर के स्टेशन, बलेश्वर मंदिर, महिला हॉस्पिटल, जिला महिला अस्पताल, माल गोदाम ,रोडवेज़ अमृतपाली सहित अन्य जगहों पर अलाव का जलवा ने की व्यवस्था सौरभ पाठक की देख देख किया गया।इस अवसर परश्रीटून जी पाठक ने कहा कि मजूदा समय में हाड़ कपान वाली ठंड अपने शबाब पर है। मरीजों, राहगीरोंऔर फुटपाथ पर बसने वाले लोगों को राहत मिलेगी। इस अवसर प्रेम प्रकाश सिंह, अशोक सिंह, सत्येद्र पांडेय ,आलोक सिंह, अर्जुन गुप्ता, अनिल गुप्ता, सुनील राय, राजा सिंह, शशिकांत, आदर्श प्रताप सिंह, मोनू पांडेय, विक्की चौबे ,वैभव पाठक आदि मौजूद रहे
0 Comments