सपा सदर विधानसभा के नेता अकमल नईम मुन्ना ने सैकड़ों जरुरत मंदों में बांटे कम्बल,


बलिया। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर सदर विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ समाजवादी पार्टी के नेता अकमल नईम मुन्ना द्वारा नये वर्ष पर बहेरी स्थित अपने कैंप कार्यालय पर आयोजित कंबल वितरण समारोह में जरूरतमंदों में कंबल वितरित किया इस अवसर पर भारी संख्या में जरूरतमंदों ने मौजूद रहे।इस अवसर पर ३००जरुरत असहायों को अपने हाथों से सौंपा।कम्बलवितरण समारोह की अध्यक्षता  अरसल न ईम खां झब्बूऔर संचालन वीरा खान ने किया।

Post a Comment

0 Comments