कांग्रेस के पार्म्परिक प्रत्याशी पुनीतपाठक का लोगों ने किया स्वागत

बलिया। बांसडीह विधानसभा के कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी पुनीत पाठक द्वारा कोविड गाइड का पुरी टीम के साथ विधानसभा क्षेत्र लगभग एक दर्जन गांवों में डोर-टू-डोर जन सम्पर्क अभियान का शुभारंभ सहतवार से आरंभ कर दिया।इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पार्टी की नीतियों और कार्यक्रमों को जन जन तक पहुंचाने में जुटे रहे।इसी क्रम में उन्होंने जगदीश पुर, बिसौली, हुसैनाबाद, छपिया, दूबे छाप,महमी छाप सहित एक दर्जन गांवों में अपना अभियान चलाया। पत्रकारों को बताया कि हमारी विधानसभा के अधिकतर गांव में जलजमाव और सड़क अस्पताल की समस्या को सबसे पहले दूर किया जाएगा। अपने विधानसभा क्षेत्र को सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचाने का कार्य कराए जाने का भरोसा दिलाया। इस बीच कांग्रेस प्रत्याशी पुनीत पाठक का जगह जगह लोगों ने स्वागत किया जिनमें प्रमुख रूप से रहमतुल्लाह, सुरेंद्र नाथ मिश्र, पूर्व प्रधान रघुनाथ प्रसाद, विश्वकर्मा शर्मा ,फतेह सिंह, जूठन चौहान, गणेशरजक,शमशेरमोहम्मद ,अशोक यादव, मुबारक अली आदि ने उनका जगह-जगह स्वागत किया।

Post a Comment

0 Comments