बैरिया (बलिया)।श्री श्री 1008 श्री खपड़िया बाबा महाराज जी के प्रांगण से निकली भव्य कलश यात्रा में प्रमुख रूप से बहुजन समाज पार्टी के 363 विधानसभा बैरिया के वरिष्ठ नेता अंगद मिश्र फौजी सहित सैकड़ोंश्रद्धालुओं ने जय हो खपड़िया बाबा के नारों के साथ सहभाग किया।कलश यात्रा संकीर्तन नगर, बैरिया ,रानीगंज बाजार सहित मुख्य मार्गों से होते हुए खपड़िया बाबा के स्थान पर पहुंच कर सभी कलशों की स्थापना विधि विधान और पुजन अर्चन के बाद की गयी। कलशयात्रा में धर्मवीर उपाध्याय, अमिताभ उपाध्याय, तेज नारायण मिश्रा, कन्हैया सिंह,अजीत मिश्रा गोलू, मनोरंजन राय, राहुल पाण्डेय आदि ने सहभाग किया।
0 Comments