बलिया। जनपद में कार्यरत आशा बहुओं एवं संगिनीयो के उत्पीड़न एवं बकाया मानदेयों के भुगतान सहित नौ सूत्री मांगों को लेकर जिला आशा संघ की जिलाध्यक्ष पूनम पांडेय सीएमओ कार्यालय पर क्रमिक अनशन करने पहुंची इसी बीच धरना स्थल पर ही उनकी अचानक तबियत बिगड़ने लगी जिन्हें जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां उनका उपचार चल रहा है। उल्लेखनीय है कि जिला अध्यक्ष श्रीमती पांडेय के नेतृत्व में आशा बहुओं एवं संगिनीयो ने ठीक 10 बजे से सीएमओ कार्यालय पर अनशन आरंभ कर दिया । लगभग एक घंटे के बाद जिलाध्यक्ष श्रीमती पांडेय को ठंड लगने के कारण चक्कर आ गया और वे अनशन स्थल पर ही बेहोश हो गयीं जिन्हें आशा बहुओं ने जिला चिकित्सालय में उपचार हेतु भर्ती कराया गया। उधर अनशनरत आशा बहुओं और संगिनीयों से वार्ता करने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० तन्मय कंकड़ एवं अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० एस.के .तिवारी तथा डीपीएम डॉ० आर. बी .यादव मौके पर पहुंचकर अनशन तुड़वाया । सीएमओ कार्यालय स्थित सभागार में ले जाकर करीब 2 घंटे तक सभी नौ सूत्रीय मांगों पर सौहार्दपूर्ण वातावरण में वार्ता हुई, इसके बाद सीएमओ ने मांगों को 10 दिनों में सभी बकाया मानदेयों का भुगतान करा कर,सभी समस्याओं के निस्तारण कराने हेतु लिखित में दिए; तब जाकर आशाओं ने अनशन को स्थगित कर दिया ! उधर जिला अध्यक्ष पूनम पांडेय ने कहीं की यदि 10 दिनों में मांगों पर कार्रवाई नहीं हुई और बकाया मानदेयों का शत-प्रतिशत भुगतान नहीं हुआ तो, पुनः 10 दिन के बाद धरना, अनशन शुरू किया जाएगा । इस अवसर पर मातृ शिशु कल्याण महिला कर्मचारी महासंघ शाखा बलिया की संरक्षक रामावती पांडेय,सुषमा सिंह, प्रेम कुमारी यादव, विद्यावती सिंह, मंजू राय, मंदरावती राजभर, उषा ठाकुर
0 Comments